जानिए 'कांतारा: चैप्टर 1' कब रिलीज होगी वर्ल्ड वाइड और कौन है इसके लेखक और निर्देशक
कांतारा: चैप्टर 1' इसका निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागांदूर ने किया है।
यह 2022 में आई फिल्म 'कंतारा' का अगला पार्ट है।
इसके लेखक और निर्देशक: ऋषभ शेट्टी जी हैं।
फिल्म में ऋषभ शेट्टी का रोल शिवा (या शिव) के एक पूर्वज का है, जो कि एक "बड़े शिव भक्त" और "नागा साधू" हैं.
अब जानते हैं कब रिलीज़ होगी 'कांतारा: चैप्टर 1'
2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है 'कांतारा: चैप्टर 1' फिल्म
'कांतारा: चैप्टर 1' 8 भाषाओं में रिलीज होगी जो है
कन्नड़
,
हिंदी
,
तेलुगु
,
तमिल
,
मलयालम
,
बंगाली
,
अंग्रेजी
, और
स्पेनिश
.
आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, धन्यवाद