क्यों समुद्र का पानी खारा होता है?

पानी तो पानी है, फिर समुद्र का स्वाद नमकीन क्यों? चलिए जानते हैं!

BY - Faltukhabar

Arrow
Arrow
Black Section Separator

शुरुआत ज़मीन से होती है

जब बारिश होती है, तो पानी नदियों और झरनों के जरिए ज़मीन की चट्टानों को घिसता है। इन चट्टानों से खनिज (minerals) घुलकर पानी में मिल जाते हैं।

Black Section Separator

नमक कैसे आता है?

इन खनिजों में सोडियम और क्लोराइड प्रमुख होते हैं  जब ये दोनों मिलते हैं तो बनता है सोडियम क्लोराइड (NaCl) यानी साधारण नमक!

Black Section Separator

नदी से समुद्र तक

नदियाँ ये घुला हुआ नमक अपने साथ समुद्र तक ले जाती हैं समुद्र में जमा होकर यह नमक सालों-साल बढ़ता रहता है।

Black Section Separator

वाष्प बनता है, नमक नहीं

जब सूर्य की गर्मी से समुद्र का पानी वाष्प बनता है, तो सिर्फ पानी उड़ता है, नमक नहीं  यही कारण है कि नमक वहीं रह जाता है।

Black Section Separator

करोड़ों सालों का असर

करोड़ों सालों से यही चक्र चलता आ रहा है नतीजा, आज समुद्र के हर लीटर पानी में लगभग 35 ग्राम नमक होता है!

Black Section Separator

सब जगह समान नहीं

हर समुद्र का पानी एक समान खारा नहीं होता जैसे बाल्टिक सागर कम खारा है, जबकि लाल सागर (Red Sea) सबसे ज्यादा खारा है।

Large Radish

“क्या आप जानते हैं? अगर सारा नमक समुद्र से निकालकर ज़मीन पर फैला दिया जाए, तो पूरी पृथ्वी 150 मीटर मोटी परत से ढक जाएगी!”

- By Faltukhabar

आशा करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें