भारत की सबसे छोटी ट्रेन सिर्फ 3 डिब्बे हैं इसमें।
आपने ट्रेने तो कई देखी होगी जो बड़े होते हैं और उनमें काफी सारे दिब्बे जुड़े होते हैं ।
लेकिन क्या आप एक ऐसी ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें सिर्फ 3 ही दिब्बे हैं।
जी हां अपने सही सुना यह भारत की सबसे छोटी ट्रेन है जिसमें सिर्फ 3 ही दिब्बे हैं।
यह ट्रेन भारत के केरल राज्य में चलती है और कुल 9 किमी की दूरी तय करती है।
यह ट्रेन कोचीन हार्बर टर्मिनल से एर्नाकुलम जंक्शन तक चलती है।
यह 9 किमी की दूरी को 40 मिनट में कवर करती है।
यह हरे रंग की है और दिन में सिर्फ दो बार चलती है।
इस ट्रेन में कुल 300 यात्री की सीट है, पर सिर्फ 10-12 यात्री ही सफ़र करते हैं।