भारत का सबसे अमीर गांव कौन सा है?

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कौन है भारत का सबसे अमीर गांव और रहती है 65% अवधि बिदेशों में।

दोस्तों इस गांव का नाम है माधापार ये भारत का सबसे अमीर गांव है।

ये गांव गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है।

क्या आप जानते हैं माधापार में कुल 17 बैंक शाखाएं हैं।

माधापार के सभी बैंकों में वहां के लोगो का लगभाग 5000 करोड़ रुपये से भी अधिक जमा है।

माधापार में कुल 7600 कुल घर हैं और इसके 65% अवादी एनआरआई हैं।

यहां के एनआरआई लोग मुख्य रूप से अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में रहते हैं।

आशा करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।