हिंदी में क्या कहलाता है मशरूम, घूम जाएगा दिमाग ?

हर घर में खाई जानेवाली ये सब्जी जिसको हम मशरूम कहते हैं इसका हिंदी में क्या नाम है, क्या आपने कभी सोचा है?

चलिए जानते हैं इसके बारे में  पर उससे पहले इसके खाने के फायदे जानते हैं , यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है।

इसे खाने से हमें निम्लिखित फायदे हैं

प्रोटीन का अच्छा स्रोत कम कैलोरी, ज़्यादा पोषण विटामिन D से भरपूर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है ऐंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को मज़बूत करते हैं। दिल की सेहत के लिए अच्छा ब्लड शुगर कंट्रोल त्वचा और बालों के लिए अच्छा है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशरूम एक अंग्रेजी का शब्द है ,यह शब्द वहाँ Old French शब्द mousseron से आया है, जिसका अर्थ होता है – काई या नमी वाली जगह पर उगने वाला पौधा.

अब जानते हैं इसके हिंदी नाम के बारे में, जिसका आपको इतने समय से इंतजार था।

मशरूम को हिंदी में आमतौर पर “कुकुरमुत्ता” कहा जाता है,इसके अलावा खुम्बी शब्द भी हिंदी में प्रचलित है। 🍄