वीगन और शाकाहारी में क्या भिन्नता है?

आज के समय में हमारा समाज दो वर्गो में विभाजित है एक शाकाहारी और दूसरा मांसाहारी पर क्या आप जानते हैं कि सकाहरी समाज भी जो वर्गो में विभाजित है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।

तो दोस्तों ये बात सच है शाकाहारी भी दो प्रकार के होते हैं, एक वो जो अपने आप को शाकाहारी कहते है और दूसरे वो जो अपने आप को वीगन कहते हैं।

क्या इनके बीच में कोई अंतर है?

शाकाहारी: ये वो लोग हैं जो मांस मछली या अंडा नहीं खाते हैं , इनके आहार में विभिन्न स्तर के फल, सब्जियां, अनाज, दालें, मेवे और बीज होते हैं।

वीगन: ये शाकाहारी का एडवांस रूप है मतलब ये भी उन सबका त्याग करते हैं जो सकाहरी लोग करते हैं मगर ये जानवरों से प्राप्त आहार दूध, दही, शहद आदि का भी त्याग करते हैं।

आशा करता हूं कि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी, इसी तरह का कंटेंट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें।