टीवी का नाम कैसे पड़ा और इसका आविष्कार किसने किया था।

टीवी का नाम कैसे पड़ा और इसका आविष्कार किसने किया था।

दोस्तो आज के समय में टीवी बहुत फेमस हो चुका है, शायद ही किसी घर में आपको ये देखने को ना मिले.

आज आपको कई प्रकार के टीवी देखने को मिल जायेंगे (OLED, QLED, LCD TV, LED TV, प्लाज्मा आदि)

इसका फुल फॉर्म टेलीविज़न होता है "टेलीविज़न" दो शब्दों से मिलकर बनता है, (टेली+विजन)

पहला शब्द है "tele" यह एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ होता है "दुर" और दूसरा शब्द है विज़न जो लैटिन के शब्द "visio" से आया है जिसका अर्थ है "दृष्टि"।

रूस के एक वैज्ञानिक कॉन्स्टेंटिन पार्स्की ने इस शब्द का प्रयोग पहली बार 1900 में किया था।

दोस्तों टीवी यानी टेलीविजन इस्का आविष्कार स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड (John Logie Baird) ने किया था।