IPHONE में होता है इतना सोना, बन जाएगी सोने की चेन?

क्या आप जानते हैं कि हम जो स्मार्टफोन रोजाना इस्तेमाल करते हैं उसके अंदर सोना भी होता है।

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना औसतन स्मार्टफोन में 7-34 मिलीग्राम (mg) सोना पाया जाता है।

और अगर आईफोन की बात करें तो ये आंकड़ा थोड़ा बढ़ जाता है और लगभाग 34 एमजी के आस-पास पहुंच जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये आंकडा आईफोन के मॉडल्स पर निर्भर करता है किसी में ज्यादा और किसी में कम, क्योंकि एप्पल कंपनी इसे सार्वजनिक नहीं करती है इसलिए सटीक बताना मुश्किल है।

फ़ोन में सोना मुख्यतः प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) की प्लेटिंग, कनेक्टर्स/USB-C और कैमरा मॉड्यूल की बांडिंग वायर्स में मिलता है।

आज का आर्टिकल पढ़ के कहीं आप सोना निकालने में मत जुड़ जाना, क्योंकि ये इतना आसान नहीं है, इसमें कई रसायनों का उपयोग होता है, कभी-कभी रसायन का खर्च सोने के खर्च से भी ज्यादा बैठ जाता है।