कितने पैसे कमाते हैं यूट्यूबर्स 1 मिलियन व्यूज पर?
कितने पैसे कमाते हैं यूट्यूबर्स 1 मिलियन व्यूज पर?
दोस्तों आज के समय में यूट्यूब का बड़ा क्रेज है हर कोई वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहता है पर आप कितने व्यूज पर कितने पैसे कमा सकते हैं या फिर व्यूज के अलावा यूट्यूबर्स के पास कमाई का और कोन सा विकल्प होता है ,ये सब हम आज के पोस्ट में जानेंगे।
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप एक भारतीय क्रिएटर हैं तो आपको विदेशी क्रिएटर के मुकाबले में कम पैसे मिलेंगे उदाहरण के तौर पर अगर आपको 1000 व्यूज पर 20-60 रुपये मिलते हैं तो यूएसए के क्रिएटर्स को 700-1500 तक मिल सकते हैं।
कंटेंट टाइप के आधार पर मिलते हैं अलग-अलग पैसे अगर आप इंडियन क्रिएटर हैं और आप नॉर्मल वीलॉग चलाते हैं तो आपको 20 -60 रुपये मिलेंगे वही एक टेक, फाइनेंस, एजुकेशनल चैनल को 100-300 रुपये मिलते हैं बिजनेस और स्टॉक मार्केट वालों को 300-800 रुपये तक 1000 व्यू पर मिलते हैं।
चलिए अब देखते हैं फॉर्मूला जिसके आधार पर भारतीय क्रिएटर को पैसे मिलते हैं ये फॉर्मूला है 1,000,000 ÷ 1000 × CPM ये CPM आपके कंटेंट टाइप पर वैरी करता है।
अब चलिए आपको बताते हैं कि कितने पैसे मिलते हैं एक मिलियन व्यूज पर अगर आपका वीलॉग चैनल है तो 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं, और वही आपका टेक चैनल है तो आप 150,000 रुपये तक कमा सकते हैं एक मिलियन व्यूज पर।
वही अगर बात करें एक विदेशी क्रिएटर जो यूएसए का है वो 5 से 12 लाख रुपये तक कमा सकता है 1 मिलियन व्यूज पर।
क्रिएटर्स सिर्फ विज्ञापनों पर निर्भर नहीं होते हैं पैसे कमाने के लिए इसके अलावा वे ब्रांड स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट लिंक, मर्चेंडाइज और कोर्स बेचकर भी पैसे कमाते हैं।
दोस्तों आज के समय में यूट्यूब एक अच्छा करियर विकल्प है, आप इसमें अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर कुछ यूट्यूबर्स की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने इतना पैसा कमा लिया है कि वो अपनी जिंदगी आराम से गुजार सकते हैं।
आशा करता हूं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्त एक साथ भी जरूर शेयर करें धन्यवाद।