लाइफ में एक बार जरूर देखें हेमा मालिनी की ये 7 फिल्में, दूर हो जाएगा सारा गम
आज के इस पोस्ट में हम हेमा मालिनी जी की 7 फिल्मों के बारे में चर्चा करेंगे जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
सबसे पहली फिल्म है शोले ये 1975 मे रिलीज हुई थी।
दूसरी फिल्म है सीता और गीता जो 1972 मे रिलीज हुई थी।
अगली फिल्म है बागबान ये 2003 में रिलीज हुई थी, ये फिल्म काफी अच्छी है, इसे तो मैंने भी कई बार देखा है।
चौथी फिल्म है नसीब जो 1981 मे रिलीज हुई थी।
पाँचवाँ फ़िल है जॉनी मेरा नाम जो 1970 में आई थी.
और अब जिस फिल्म के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं वो है सत्ते पे सत्ता जो 1982 मे रिलीज हुई थी।
और ये सातवीं फिल्म जिसका नाम क्रांति है जो 1981 में आई थी।
उम्मीद करता हूं आपने इनमें से कुछ फिल्म देखी जरूर होगी, अगर नहीं देखी है तो जरूर देखें आपको बड़ा मजा आएगा।